तकनीकी

नए OnePlus 12 ने दी मार्केट में दस्तक; लुक्स और फीचर्स सब जबरदस्त

वनप्लस की ओर से भारतीय मार्केट में फ्लैगशिप स्मार्टफोन का नया कलर वेरियंट OnePlus 12 Glacial White लॉन्च किया गया है. इसपर कई डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा अलग से दिया जा रहा है.

ग्लोबल टेक ब्रैंड OnePlus की ओर से भारतीय मार्केट में इसके लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 12 का नया वेरियंट पेश कर दिया गया है. कंपनी नया फोन OnePlus 12 Glacial White नाम से लेकर आई है और यह नया कलर वेरियंट खास फिलॉसफी को दर्शाता है. नए कलर वेरियंट का डिजाइन बर्फीले ग्लेशियर्स से प्रेरित है और इसमें ग्लास बैक पर बेहद खास पैटर्न विशेष प्रक्रिया के जरिए तैयार किया गया है.



OnePlus 12 को फ्लैगशिप डिवाइस के तौर पर खूब पसंद किया गया है और कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस तक के मामले में यह फोन जबरदस्त है. नए वेरियंट में कंपनी ने कलर और डिजाइन में बदलाव किया है और बाकी स्पेसिफिकेशंस वैसे ही हैं. यह पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है और फ्रॉस्टेड टेक्सचर वाला बैक पैनल इसे लुक्स के मामले में भी जबरदस्त बना देता है.



इतनी रखी गई OnePlus 12 Glacial White की कीमत

ब्रैंड ने नए OnePlus 12 Glacial White वेरियंट को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया है और इसे कंपनी वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 64,999 रुपये रखी गई है लेकिन इसपर कई ऑफर्स का फायदा अलग से दिया जा रहा है. इस तरह नया कलर वेरियंट 6 जून से डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है.

चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने की स्थिति में 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट ग्राहकों को 6 जून से 20 जून के बीच दिया जाएगा. पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में 12,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर किया जाएगा और फोन नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है.



OnePlus 12 Glacial White के स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस स्मार्टफोन में 6.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है और इसे 4500nits की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है. गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा वाले डिस्प्ले के अलावा इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है. बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी लेंस, 64MP टेलीफोटो सेंसर और 48MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है.

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OnePlus 12 में 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है और इसमें 5000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है. इसे 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के अलावा 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button