छत्तीसगढ़: 10 पंचायतों का किया चयन, जिले की तीन हजार से अधिक जनसंया वाली ग्राम पंचायतें बनेंगी मॉडल

बालोद: जिला पंचायत के मुय कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने कहा कि राज्य शासन की मंशानुरूप जिले के 3 हजार से अधिक जनसंया वाली ग्राम पंचायत को मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा.
इन पंचायतों का किया चयन
जिले की ग्राम पंचायत कुसुमकसा, सबलपुर (लो), कचांदुर, सिकोसा, कंवर, मिर्रीटोला, पेंडरवानी, पलारी, अरकार एवं अरमरीकला का चयन किया गया है. मॉडल ग्राम पंचायत के लिए कार्य योजना निर्माण एवं क्रियान्वयन के लिए जिला पंचायत के सभाकक्ष में मुय कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में बैठक हुई.
कार्य योजना बनाने के निर्देश : डॉ. कन्नौजे ने सबंधित ग्राम पंचायत के सचिवों कोे मॉडल ग्राम पंचायत की कार्य योजना निर्माण एवं क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इन ग्राम पंचायतों के विकास के लिए अधोसंरचना के कार्यों के अलावा आंगनबाड़ी, भवन, बाजार नीलामी एवं नियमित करों का आरोपण के साथ निजी घरों एवं शासकीय भवनों में सोता गड्ढा एवं व्यवसायिक परिसर का निर्माण के लिए कमेटी गठित की जाएगी. उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को इन चयनित ग्राम पंचायतों में कार्य योजना के निर्माण करने के निर्देश दिए हैं. इससे ग्राम पंचायतों का सर्वांगीण विकास होगा. बैठक में उप संचालक आकाश सोनी आदि उपस्थित थे.