गंगा और केदारनाथ की डोली आज रवाना होंगी
शीतकालीन प्रवास के बाद शुक्रवार से देव डोलियों का अपने धाम के लिए रवाना होने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. ऊखीमठ से बाबा केदार की डोली केदारनाथ और मुखबा से गंगा की डोली गंगोत्री के लिए रवाना होगी.
बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि बाबा केदार की डोली यात्रा आज को ओंकारेश्वर मंदिर से सुबह 930 बजे रवाना होगी. जो पहले पड़ाव में गुप्तकाशी विश्राम करेगी. जबकि 22 को दूसरा पड़ाव फाटा, 23 को तीसरा गौरीकुंड और 24 अप्रैल को चौथा पड़ाव केदारनाथ धाम होगा.
श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने बताया कि शुक्रवार को मुखबा गांव से मां गंगा की डोली यात्रा दोपहर 12:15 बजे आर्मी के पाइप बैंड की धुन के साथ धाम के लिए रवाना होगी जो कि रात्रि में भैरोंघाटी स्थित भैरव मंदिर में रहेगी. यहां से अगले दिन सुबह शनिवार को गंगोत्री धाम पहुंचेगी जहां धाम के कपाट 12:35 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे. उन्होंने बताया कि गंगोत्री मंदिर को 11 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया जा रहा है.
कल होगी मां यमुना की विदाई
मां यमुना के शीतकालीन पड़ाव खरसाली से मां यमुना की डोली की विदाई अक्षय तृतीया पर्व शनिवार को सुबह 8:25 बजे होगी. पुरोहित सभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल ने बताया कि शनिवार को यमुनोत्री धाम के कपाट कर्क लग्न अभिजीत मुहूर्त, कृतिका नक्षत्र में 12:41 पर खोले जाएंगे. मां यमुना की डोली को धाम तक छोड़ने के लिए उनके भाई शनिदेव की डोली भी साथ जाएगी.