मंदिरों की 1200 करोड़ की जमीनों का घोटाला पकड़ने वाले अफसर का हुआ तबादला
ग्वालियर में माफी की 1200 करोड़ की जमीनों की बंदरबांट पकड़ने वाले संभागीय माफी अधिकारी का तबादला कर दिया गया। ग्वालियर के नामी गिरामी सहित कई लोगों के नाम पर 40 हेक्टेयर भूमि मंदिरों की चली गई और किसी को हवा तक नहीं लगी, सर्वे नंबर निजी लोगों के नाम दर्ज हो गए। इस पूरे मामले में संभागीय अधिकारी सत्यप्रकाश शुक्ला ने जांच की और आयुक्त ग्वालियर संभाग को सौंपी।
इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने एसडीएम स्तर के अधिकारियों को जांच कर दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अब संभागीय माफी अधिकारी शुक्ला को तबादला कर अशोकनगर भेज दिया गया। यहां नए अधिकारी की नियुक्ति भी कर दी गई है।
इस पूरे मामले में यह साफ है कि बड़े बड़े नामों की जांच नहीं, बल्कि उन्हें बचाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। बता दें कि नईदुनिया ने मंदिरों की 1200 करोड़ की जमीन निजी नाम से दर्ज की शीर्षक से इस पूरी बंदरबांट का खुलासा किया था।
इसमें बताया गया था कि संभागीय माफी अधिकारी सत्यप्रकाश शुक्ला ने इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट दी है। आयुक्त ग्वालियर संभाग दीपक सिंह की ओर से कलेक्टर ग्वालियर अक्षय कुमार सिंह को पूरी जांच रिपोर्ट भेजी गई।
साथ ही निर्देशित किया गया कि यह माफी के सर्वे नंबर किस तरह निजी नामों पर चढ़ गए और इसमें किन किन अधिकारियों का दोष है यह जांच की जाए। यह जांच एसडीएम ग्वालियर सिटी और एसडीएम लश्कर को दी गई है। जिला स्तर पर अभी यह जांच पूरी नहीं हुई है।