आईटी कंपनियां 50 हजार फ्रेशर्स की भर्ती करेगा
देश की प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियां अगले पांच महीनों में करीब 50 हजार फ्रेशर्स की भर्ती करने की तैयारी कर रही हैं. ये भर्तियां इस क्षेत्र के आईटी और गैर-आईटी दोनों श्रेणियों के लिए की जाएंगी.
टीमलीज एडटेक के सर्वे में इसका खुलासा हुआ है. सर्वे में देश के 18 उद्योगों से जुड़ीं 737 छोटी, मध्यम और बड़ी कंपनियों को शामिल किया गया. इसके अनुसार जुलाई-दिसंबर 2023 के बीच स्टार्टअप सहित अन्य कंपनियां का इरादा 73 फीसदी भर्तियां करने का है. इनमें फ्रेशर्स की भर्तियां करीब 65 प्रतिशत तक होंगी. नई प्रतिभाओं की मांग जनवरी-जून के मुकाबले तीन फीसदी बढ़ी है.
इन क्षेत्रों में मिलेगा मौका सर्वे के अनुसार, फ्रेशर्स की सबसे ज्यादा भर्तियां ई-कॉमर्स और आईटी स्टार्टअप (59), दूरसंचार (53), और इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर (50) क्षेत्र के लिए होंगी. इनमें एसईओ ब्लॉकचेन, क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे कौशल वाले लोगों की मांग ज्यादा बढ़ी है.
अन्य क्षेत्रों में भी रोजगार की संभावनाएं बनेंगी
सर्वे के अनुसार, आईटी क्षेत्र के अलावा अगले छह महीनों में विनिर्माण, ई-कॉमर्स, दूरसंचार, फॉर्मा आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न नौकरियों के लिए नियुक्तियों में वृद्धि देखी जा सकती है. 5जी के तेज प्रसार से बड़ी दूरसंचार कंपनियों में नए लोगों के लिए 1000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना है. वहीं, कई विदेशी कंपनियां देशभर में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने में 1.2 अरब डॉलर से अधिक का निवेश कर रही हैं. इस पहल से विभिन्न क्षेत्रों में 20,000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है.