अंतराष्ट्रीयअन्य खबरराजनीति
विवेक रामास्वामी अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर
वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बाधा पार कर ली है. उन्होंने आयोवा कॉकस में शानदार जीत दर्ज की. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल विवेक रामास्वामी चौथे स्थान पर रहे. इसी के साथ उन्होंने घोषणा की कि वह उम्मीदवार बनने की दौड़ से हट रहे हैं.
आयोवा कॉकस की बैठक में रिपब्लिकन पार्टी के कार्यकर्ताओं-प्रतिनिधियों ने ट्रंप को सबसे अधिक वोट दिए. ट्रंप को 51, रॉन डीसैंटिस को 21.2 और निक्की हेली को 19.1 वोट मिले. रामास्वामी को 7.7 वोट मिले. ट्रंप की जीत आयोवा के रिपब्लिकन कॉकस में सबसे बड़े अंतर की जीत है. अब न्यू हैम्पशायर में 23 जनवरी को रिपब्लिकन दावेदारों के बीच मुकाबला होगा.