एक क्लिक से मिलेगी सारी डिटेल केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए खास ऐप
7th pay commission : अगर आप केंद्र सरकार से जुड़े कर्मचारी रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, बीते साल केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय (सीपीएओ) ने केंद्रीय सिविल पेंशनभोगी/पारिवारिक पेंशनभोगियों के उपयोग के लिए एक इन-हाउस मोबाइल एप्लिकेशन दीर्घायु (DIRGHAYU) लॉन्च किया है. ऐप के जरिए पेंशनभोगी अब पिछले 24 विस्तृत पेंशन पेमेंट ट्रांजैक्शन को उसके ब्रेकअप के साथ देख सकते हैं.
दीर्घायु ऐप की खास बातें
-पीपीओ यानी पेंशन पेमेंट ऑर्डर के आधार पर पेंशनभोगियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन.
-जन्मतिथि और सेवानिवृत्ति की तारीख. यह पीपीओ में जिक्र किए गए व्यक्तिगत और सेवानिवृत्ति लाभों का विवरण देता है.
-संशोधित पेंशन प्राधिकारियों के साथ एसएसए डाउनलोड करने की सुविधा.
-पेंशनभोगी सीपीएओ वेबसाइट पर रजिस्टर्ड शिकायतों की स्थिति को रजिस्टर्ड और ट्रैक कर सकते हैं, इस प्रकार पेंशनभोगी शिकायत समाधान के एक अन्य टूल तक पहुंच सकते हैं.
– ऐप पेंशन और मासिक हैंक अकाउंट स्टेटमेंट से संबंधित पिछले 24 बदलाव भी दिखाता है.
-पेंशनभोगियों के रजिस्ट्रेशन के समय मोबाइल ओटीपी के माध्यम से उन्हें वेरिफाई करने के लिए एक सुरक्षा सुविधा उपलब्ध है.
मिलती हैं कई सुविधाएं
बता दें कि अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय (सीपीएओ) हितधारक पेंशनभोगियों को कई सेवाएं प्रदान करता है. पेंशनभोगी कई प्रकार की सेवाओं तक पहुंचने के लिए सीपीएओ द्वारा विकसित दीर्घायु पेंशनभोगी मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं. पेंशनभोगी और उनके परिवार अपना पीपीओ नंबर, जन्म तिथि और सेवानिवृत्ति तिथि (या मृत्यु की तारीख, यदि वे पारिवारिक पेंशनभोगी हैं) दर्ज करके ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
क्या होता है पीपीओ
पेंशन पेमेंट ऑर्डर (पीपीओ) प्रत्येक पेंशनभोगी को मिलता है. यह एक 12-अंक का यूनिक कोड होता है. www.epfindia.gov.in पर लॉगिन कर आप इस नंबर को हासिल कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट के ऑनलाइन सेवा कैटेगरी में पेंशनभोगी पोर्टल पर क्लिक करना होगा. यहां स्टेप फॉलो कर आप हासिल कर सकते हैं.