अन्य खबर
एएमयू में आवारा कुत्तों ने ली डॉक्टर की जान
अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर में रविवार सुबह एक रिटायर्ड डॉक्टर को खूंखार आवारा कुत्तों ने हमला कर नोच-नोचकर मार डाला.
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मेडिकल रोड निवासी डॉक्टर सफदर अली यूनिसेफ से सेवानिवृत्त थे. डॉ. सफदर अली रोजाना की तरह रविवार सुबह स्कूटर से मॉर्निंग वॉक के लिए एएमयू के सर सैयद ग्राउंड पहुंचे. उनको वॉक करते हुए करीब 20 मिनट ही हुआ था कि देखते ही देखते पहले एक उसके बाद दर्जन भर खूंखार आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया और उनको जमीन पर गिराकर नोच डाला. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के विरोध में प्रदर्शन
एएमयू परिसर में कुत्तों के हमले में डॉक्टर की मौत की घटना के विरोध में छात्रों ने बाब-ए-सैय्यद गेट पर प्रदर्शन किया.