गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए बना लुटेरा

बाराबंकी. लखनऊ में रहकर होटल लीज पर लेकर चलाने वाले युवाओं को नशे की लत के साथ महिला मित्रों का शौक हुआ. महिला मित्रों की डिमांड पूरी करने व नशा करने में रुपए कम पड़ने लगे. फिर क्या था चारों ने गिरोह बनाया और हाईवे पर लूट करने लगे. पुलिस ने इनमें तीन को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से करीब 21 हजार रुपये नगदी दो तमंचा आदि बरामद हुआ है. सफदरगंज व लोनीकटरा थाना में लूट की घटना को कबूल किया है. पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है.
स्वॉट सर्विलांस व सफदरगंज थाना पुलिस ने हाइवे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन युवकों को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम व पता आर्दश सिंह उर्फ गोलू पुत्र रामबहादुर निवासी ग्राम मुकुन्दपुर थाना पैकोलिया जिला बस्ती, अखण्ड प्रताप सिंह उर्फ राजू पुत्र शमसेर सिंह जिला रायबरेली व दीपक कुमार पुत्र महेश निवासी ग्राम बरतौली थाना बटबैन जनपद कुरुक्षेत्र (हरियाणा) बताया.