हल्द्वानी. काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक ने जहर खाकर जान दे दी. आत्महत्या करने से पहले उसने वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार एक युवती को ठहराया है.
जानकारी के मुताबिक, यह ऑटो चालक क्षेत्र में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था. वीडियो में ऑटो चालक का कहना है कि कुछ समय पहले उसकी पत्नी अस्पताल में भर्ती थी. उसी वार्ड में एक युवती ने अपनी मां को भी भर्ती कराया था. बातचीत होने पर दोनों ने एक-दूसरे के फोन नंबर ले लिए. कुछ दिन पहले युवती उसे अपने रिश्तेदार के घर ले गई, जहां दोनों दो दिन तक साथ रहे. इसकी भनक उसकी पत्नी को लग गई. वीडियो में ऑटो चालक अपनी पत्नी को समझा रहा है और वह भी युवती से शादी के लिए मान गई, लेकिन युवती ने शादी से इनकार कर दिया. इस परऑटो चालक ने कोई जहरीला पदार्थ गटक लिया उसकी मौत हो चुकी थी. थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि परिजनों की ओर से शिकायत नहीं मिली है.