मंगलवार के दिन कर दें इन 5 चीजों का दान, घर में बरसेगा बेइंतहा पैसा; होंगे ये चमत्कारी लाभ
Mangalwar Puja: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. ऐसे ही मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. कहते है कि इस दिन विधि-विधान से की गई पूजा-पाठ और व्रत आदि रखने से बजरंगबली की कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. मंगलवार के दिन भगवान बजरंगबली की पसंदीदा चीजों का दान व्यक्ति की किस्मत चमकाता है. जानें इस दिन किन चीजों का दान करना शुभ माना जाता है.
मंगलवार के दिन करें इन चीजों का दान
लड्डू
कहते हैं कि हनुमान जी को लड्डू बेहद प्रिय है. ऐसे में उन्हें लड्डू का भोग लगाया जाए, तो वे शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर लंबे समय से आपके प्रमोशन के योग बन रहे हैं और प्रमोशन रुका हुआ है, तो मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में बेसन के लड्डू का दान करें. इससे भगवान बजरंगबली की कृपा आप पर बरसेगी और आय में बढ़ोतरी होगी. साथ ही, पदोन्नति होगी.
नारियल
शास्त्रों के मुताबिक मंगलवार के दिन नारियल का दान शुभ माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर परिवार का कोई सदस्य काफी लंबे समय से या फिर आप लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं, तो मंगलवार के दिन किसी मंदिर में नारियल का दान करें. इससे व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ होता है और जल्द ही बीमारी से छुटकारा मिलता है.
लाल वस्त्र और फल
शास्त्रों में बताया गया है कि बजरंगबली को लाल रंग बेहद प्रिय है.कहते है कि मंगलवार के दिन लाल रंग के फूलों और लाल रंग के कपड़ों का दान शुभ माना जाता है. ऐसा करने से व्यक्ति को मंगल के दोषों से मुक्ति मिलती है. इस उपाय को करने से भगवान बजरंगबली बेहद प्रसन्न होते हैं.