हाल ही में एक शोध में पता चला है कि एक व्यक्ति प्रति वर्ष अनजाने में करीब एक पाउंड यानी आधा किलो के करीब मक्खियां, कीड़े निगल जाता है. अमेरिका के कृषि विभाग ने यह शोध किया है. इनमें से कुछ कीड़े हम विभिन्न तरह के खाद्य पदार्थों के माध्यम से भी निगलते हैं, जो जिनकी वजह से हमारा शरीर संक्रमण का शिकार हो सकता है. शोधकर्ताओं ने यह भी बताया कि कई बार हम भोजन के जरिये भी कीड़े निगलते हैं.
सड़क पर चलते हुए, साइकिल चलाते हुए कीड़े निगलते हैं हम शोधकर्ताओं का कहना है कि हम सड़क पर चलते हुए, बाइक या साइकिल चलाते हुए या फिर नींद में अनजाने में हानिकारक कीटों या उनके शरीर के हिस्से निगल लेते हैं, जिनसे हमारा स्वास्थ्य प्रभावित होता है.
100 से ज्यादा मानव और पशु रोग फैलाती है मक्खी
एंटोमोलॉजी की प्रोफेसर कैरोल एम एनेली के अनुसार मक्खी से पेचिश की समस्या की आशंका
घरेलू मक्खी ज्यादा नुकसानदायक
ओहियो विश्वविद्यालय में एंटोमोलॉजी की प्रोफेसर कैरोल एम एनेली का कहना है कि मक्खियों के शरीर के अंदर जाने से आप पेचिश जैसे रोग के शिकार हो सकते हैं, जबकि सिडनी विश्वविद्यालय में चिकित्सा के क्षेत्र के शिक्षक कैमरून बेव सुझाव देते हुए कहते हैं कि मक्खियों को निगलना ज्यादा खतरनाक इसलिए हो सकता है क्योंकि ये गंदगी से भरी होती हैं. व्यस्क मक्खी (मुस्का डेमेस्टिका) सौ से ज्यादा मानव और पशु रोगों को फैलाती हैं.
अंगुलियों से कीड़े न निकाले
यदि आपने पंखों वाला कोई जीव निगल लिया, तो विशेषज्ञों का सुझाव है कि आप मुंह से सांस लें और नाक से निकालें, लेकिन इन्हें बाहर निकालने के लिए अंगुलियों का इस्तेमाल कभी न करें. ओहियो विश्वविद्यालय में आपातकालीन मेडिसिन की निदेशक डायने गॉर्गस ने कहा कि खांसी से कीड़े निकल जाते हैं. लेकिन यह गले में स्थित स्वर यंत्र से नीचे चले गए, तो कठिनाई हो सकती है.