![](https://aajtakcg.com/wp-content/uploads/2023/07/images-8.jpeg)
व्हाट्सऐप जल्द अपने कम्युनिटी एडमिन के लिए नए फीचर रोल आउट करने वाला है. इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा वर्जन में देखा गया है. इसमें कम्युनिटी एडमिन को नया अधिकार मिलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, व्हॉट्सऐप कम्युनिटी के लिए जल्द नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं.
ये फीचर्स यूजर को नए ग्रुप को एक्सेप्ट या रिजेक्ट करने का ऑप्शन देगा. इस फीचर को हाल ही में इसके एंड्रॉयड बीटा वर्जन में देखा गया है. हाल ही में मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में कम्युनिटी फीचर के लिए नया सेटिंग्स मैन्यू भी जोड़ा गया है. कंपनी अपने ऐप में लगातार नए फीचर्स जोड़ती है, जो यूजर की डिमांड पर बेस्ड होते हैं.