अन्य खबर

200MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Honor 90, देखें कैसा है लुक-डिजाइन

Honor ने इंडिया में Honor 90 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ इंडिया में कई साल बाद वापसी की है. Honor 90 में कंपनी ने 200MP का अल्ट्रा क्लियर कैमरा जोड़ा है. इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen1 प्रोसेसर, 12GB RAM 512GB स्टोरेज है. इसे 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. खास बात इसमें ये है कि ये AI Noise Reduction फीचर के साथ आता है. जानिए कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ.

Honor 90 5G के स्पेसिफिकेशन

Honor 90 5G में 6.7-inch AMOLED डिस्प्ले दिया है, इसका रेजोल्यूशन 1.5K (2664 x 1200 pixels) है. इसमें यूजर्स को 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है. इसमें 1600 Nits की पीक ब्राइटने्स मिलती है. कंपनी ने बताया है कि इसकी स्क्रीन काफी मजबूत है. ट्रायल के दौरान कंपनी ने स्क्रीन से अखरोट तक तोड़ दिखा चुकी है.

Honor 90 5G का कैमरा सेटअप

Honor 90 5G में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया है, जो Honor Image Engine सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस सेंसर है. तीसरा 2-megapixel का macro लें दिया है. बैक पैनल पर LED Flash लाइट दी है. सेल्फी और वीडियो कलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा है.

तनी रखी गई Honor 90 5G की कीमत

भारतीय मार्केट में Honor 90 5G के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है, जिसे ऑफर्स के साथ 27,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. वहीं दूसरे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरियंट को ग्राहक 39,999 रुपये के बजाय ऑफर्स के साथ 29,999 रुपये में खरीद पाएंगे. इस फोन पर 2000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी पुराने फोन के बदले मिलने वाला है.

डिवाइस की पहली सेल 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे होगी. इसपर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसके साथ 5000 रुपये कीमत के वायरलेस TWS इयरबड्स फ्री मिलेंगे. कंपनी 30 दिन तक फोन रिप्लेसमेंट भी ऑफर कर रही है और इसे नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का विकल्प भी दिया गया है. इसे तीन कलर ऑप्शंस- एमराल्ड ग्रीन, डायमंड सिल्वर और मिडनाइट ब्लैक में खरीदने का विकल्प ग्राहकों को मिलेगा.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button