लाहौर. युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह कंधे की चोट के कारण विश्व कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं बना पाए. नसीम की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज हसन अली को टीम में लिया गया है.
20 वर्षीय नसीम एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्हें ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गई है. मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने तीन रिजर्व खिलाड़ियों की घोषणा भी की जो टीम के साथ दौरा करेंगे. इनमें विकेटकीपर मोहम्मद हारिस, स्पिनर अबरार व तेज गेंदबाज जमान खान शामिल हैं.