28 अक्टूबर 2023: शनिवार को शरद पूर्णिमा पर कैसी रहेगी आपकी राशि

मेष राशि :- स्वास्थ्य की दृष्टि से विपरीत प्रभाव , होंगे. मानसिक चिंता में बढ़ सकती है. रोज की आमदनी कम हो सकती है, इसलिए परेशान होंगे. दांपत्य जीवन एवं प्रेम संबंधों में टकराव या तनाव की स्थिति बन सकती है. माता एवं पिता को शारीरिक कष्ट हो सकता है.
वृष राशि :- गृह एवं वाहन पर खर्च में वृद्धि व तनाव हो सकता है. भाई बंधुओं मित्रों को लेकर तनाव हो सकता है. आंतरिक शत्रुओं में वृद्धि परंतु विजय होगा. मानसिक चिंता में कमी होगी. खर्चे में तीव्रता के साथ वृद्धि होगी और दाम्पत्य एवं प्रेम संबंधों में तनाव हो सकता है.
मिथुन राशि :- व्यापारिक गतिविधियों में विस्तार एवं प्रगति होगी, जिससे आमदनी बढ़ेगी. कार्यों में भाग्य का साथ प्राप्त होगा. संतान से सम्बंधित समस्या को लेकर थोड़ा परेशान हो सकता हैं. सम्मान एवं परिश्रम में वृद्धि मिलेगी. मनोबल तथा स्वास्थ्य में कमी संभव हो सकती है. जीवन साथी एवं प्रेम संबंधों में सुधार होगा.
कर्क राशि :- मन अशांत , स्वास्थ्यगत समस्या ,अकारण तनाव की स्थिति बन सकती हैं, लेकिन धन, मान-सम्मान एवं नौकरी में वृद्धि होगी. शत्रु विजय संभव है,लेकिन माता एवं पिता को लेकर चिंता बनी रह सकती है. जीवन साथी एवं प्रेम संबंधों में प्रगति होगी.
सिंह राशि :- सरकारी या उच्चाधिकारी से तनाव की स्थिति हो सकती है. गृह एवं वाहन सुख वृद्धि होगी, आय एवं लाभ में वृद्धि होगी मनोबल एवं स्वास्थ्य अचानक कमजोर होने संभावना और पेट व पैर की समस्या हो सकती है. विवाद से बचें. दाम्पत्य एवं प्रेम संबंध सामान्य रहेगा.
कन्या राशि :- धन वृद्धि होगी ,लेकिन वाणी की तीव्रता में वृद्धि होगी. दाम्पत्य सुख एवं प्रेम संबंध में वृद्धि होगी. पराक्रम वृद्धि होगी, विद्या में प्रगति होगी. आय के साधनों में थोड़ा तनाव हो सकता हैय़ माता के स्वास्थ्य में सुख में कमी हो सकती है.
तुला :राशि – धन एवं पराक्रम में वृद्धि होने की संभावना है. मानसिक चिंता एवं झल्लाहट में वृद्धि हो सकती है. माता को कष्ट होने की संभावना है. दाम्पत्य एवं प्रेम संबंधों में तनाव बी हो सकता है.परिश्रम में अवरोध रहने की संभावना है. गृह एवं वाहन सुख में वृद्धि, पेट व पैर में कष्ट, आंतरिक शत्रुओं में वृद्धि होने की संभावना है.
वृश्चिक राशि : – मनोबल एवं स्वास्थ्य को लेकर मन अप्रसन्न, धन वृद्धि एवं खर्च वृद्धि, अचानक यात्रा खर्च में व्रद्धि ,विद्या एवं डिग्री में प्रगति, संतान को लेकर चिंता खत्म, पराक्रम वृद्धि, दांपत्य सुख एवं प्रेम संबंधों में तनाव या खर्च की स्थिति बन सकती है.
धनु राशि :- धन एवं आय के साधनों में वृद्धि होगी. कार्यों में भाग्य का साथ प्राप्त होगा. पेट की समस्या से तनाव संभव है. दाम्पत्य जीवन एवं प्रेम संबंधों में तनाव के साथ आर्थिक वृद्धि होगी. अध्ययन अध्यापन में अवरोध हो सकता हैय़ व्यापारिक विस्तार की पूर्ण संभावना है. सीने की तकलीफ में वृद्धि व संतान को लेकर मन बेचैन रहेगा.
मकर राशि :- व्यक्तित्व, मानसिक तीव्रता एवं मनोबल में वृद्धि, सीने की तकलीफ एवं घबराहट में वृद्धि, जीवन साथी एवं प्रेम संबंधों को लेकर मन अप्रसन्न, आय के साधनों में प्रगति, ऑफिस में तनाव की संभावना, माता एवं पिता के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें.
कुम्भ राशि :- मानसिक चिंतन एवं मनोबल के साथ-साथ स्वास्थ्य में सुधार. कार्यों में भाग्य का साथ प्राप्त होगा. भाई बंधुओं एवं मित्रों के पक्ष से शुभ समाचार संभव है. दैनिक आय एवं व्यापार में वृद्धि होगी. गृह एवं वाहन को लेकर चिंता खत्म हो सकती है. जीवन साथी एवं प्रेम संबंधों में स्वास्थ्य को लेकर चिंता परंतु प्रेम में वृद्धि.
मीन राशि :- पारिवारिक कार्यों में धन खर्च बढ़ेगा एवं पारिवारिक कार्यों को लेकर चिंता की स्थिति. संतान को लेकर तनाव या चिंता में वृद्धि. मनोबल एवं स्वास्थ्य को लेकर चिन्ता. भाई, बहनों एवं मित्रो से कष्ट. पराक्रम एवं सम्मान में अवरोध . पैर, पेट एवं पेशाब की समस्या. वाणी तीव्र एवं गले की समस्या में वृद्धि .