इनफिनिक्स का नया बजट लैपटॉप
टेक ब्रांड इनफिनिक्स ने इनबुक वाई2 प्लस प्रीमियम लैपटॉप बाजार में पेश किया है. प्रीमियम फीचर्स के बावजूद लैपटॉप की कीमत 30,000 रुपये से कम रखी गई है. इसमें बेहद हल्की मेटल बॉडी के लिए रगेड ब्रश एल्युमिनियम एलॉय का इस्तेमाल किया गया है. इस लैपटॉप को तीन रंगों- सिल्वर, ग्रे और ब्लू में खरीदा जा सकेगा. शक्तिशाली डुअल स्पीकर्स, ग्लास टचपैड और जेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर्स भी इसमें मिलते हैं.
क्या है खास इस लैपटॉप में 15.6 इंच का शानदार रंगों से सजा डिस्प्ले 83 फीसदी एसआरजीबी कलर गैमट, 260 निट्स ब्राइटनेस और 82 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ दिया गया है. स्क्रीन 1920x 1080 पिक्सेल अल्ट्रा-क्लियर फुल एचडी रेजॉल्यूशन पेश करती है और स्टीरियो सराउंड साउंड के साथ डुअल स्पीकर्स बेहतर मल्टीमीडिया अनुभव भी देंगे.
इसमें बैकलिट की-बोर्ड और 6.36 इंच का प्रीमियम एजी ग्लास टच-पैड दिया गया है. इसमें 11वीं पीढ़ी का इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ 1टीबी तक एसएसडी स्टोरेज मिलता है. इसकी बड़ी 50 डब्ल्यूएच बैटरी को 65 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट पीडी 3.0 टेक के साथ दिया गया है. केवल 60 मिनट में यह जीरो से 75 पर्सेंट तक चार्ज हो जाता है. लैपटॉप में आइस स्टॉर्म कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिससे लंबे इस्तेमाल या गेमिंग सेशन के दौरान यह गर्म ना हो.
कीमत नए इनफिनिक्स लैपटॉप को 27,490 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा. इसे अलग-अलग रैम और स्टोरेज कन्फिगरेशंस में भी खरीद सकेंगे. इसे फ्लिपकार्ट व अन्य ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकेंगे.