अन्य खबर
अंगूठियों पर सज रही राम मंदिर की प्रतिकृति
गुरुग्राम, कासं. अध्योया में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आने के साथ ही मिलेनियम सिटी के लोगों में भी उत्साह बढ़ता जा रहा है. सदर बाजार में अब राम मंदिर की प्रतिकृति वाली सोने की अंगूठियां बनने लगी हैं. शहर के छह लोगों ने ज्वेलरी की दुकानों पर तीन-तीन तोला की सोने की अंगूठी बनवाई है. एक अंगूठी की कीमत करीब 1.80 लाख रुपये बताई जा रही.
कई लोगों ने राम मंदिर की प्रतिकृति वाली अंगूठी की एडवांस बुकिंग भी कराई है. सदर बाजार के एक ज्वेर्ल्स अजय कुमार ने बताया कि इस समय सबसे अधिक मांग अयोध्या मंदिर के प्रतिकृति की है. आकर्षक होने की वजह से लोग इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं.