अवंतिपोरा से अवध तक अभेद्य सुरक्षा घेरा
अयोध्या, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों से लेकर अयोध्या तक अभेद्य सुरक्षा चक्र बनाया गया है. जम्मू-कश्मीर के अवंतिपोरा, पहलगाम, अनंतनाग सहित सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया है. वहीं, अयोध्या में शनिवार शाम से सीमाएं सील कर दी गईं.
खुफिया एजेंसियों ने चेताया है कि आयोजन से पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. पंजाब सीमा पर घुसपैठ और ड्रोन गतिविधि को लेकर अलर्ट किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू में पाकिस्तान से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर सेना और बीएसएफ ने गश्त बढ़ा दी है.
उधर, अयोध्या में हेलीकॉप्टर से निगहबानी की जा रही है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर अयोध्या छावनी में तब्दील कर दी गई है. एसपीजी, एनएसजी के अलावा आरएएफ, पीएसी और यूपी पुलिस के हजारों पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर भी व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. रामजन्मभूमि परिसर में परिचय पत्र के बिना प्रवेश निषिद्ध है. संवेदनशील स्थानों पर एटीएस कमांडो की टुकड़ियां तैनात हैं. ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है.
● अंतरराष्ट्रीय सीमा, एलओसी पर सेना और बीएसएफ ने गश्त बढ़ाई
● अयोध्या में एसपीजी, एनएसजी कमांडो भी संभाल रहे सुरक्षा
सोमवार को सौ से अधिक उड़ानें संचालित होंगी
अयोध्या हवाईअड्डे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. सोमवार को यहां सौ से अधिक उड़ानें संचालित होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद उनके विमान दस्ते के अलावा चुनिंदा विमानों को ही वहां खड़े रहने की व्यवस्था रहेगी. रेलवे स्टेशन पर भी आरपीएफ की कई कंपनियां तैनात हैं.