
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024-25 के लिए भारत का अंतरिम बजट पेश कर रही हैं. बजट के शुरुआती ऐलानों में ही उन्होंने ट्रांसपोर्ट के लिए बड़े ऐलान कर दिए हैं. सरकार आम ट्रेनों की बोगियों को बदलकर वंदे भारत के स्तर की बनाने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा मेट्रो और नमो रेल का भी अन्य शहरों तक विस्तार किया जाएगा.
परिवहन को मोर्चे पर रफ्तार पकड़ेगा भारत
सीतारमण ने गुरुवार को जानकारी दी है कि रेल की करीब 40 हजार बोगियों को वंदे भारत की बोगियों में बदला जाएगा. इसके साथ ही 3 नए रेल कॉरिडोर के निर्माण का भी ऐलान सरकार ने किया है और माल भाड़ा गलियारे का भी काम जारी है. उन्होंने बताया कि बीते दस सालों में देश में एयरपोर्ट की संख्या भी बढ़ी है. फिलहाल, देश में 149 एयरपोर्ट संचालित हो रहे हैं.
पर्यटन को बढ़ावा
मालदीव के साथ जारी तनावपूर्ण रिश्तों के बीच सरकार ने बजट में लक्षद्वीप को भी बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है. वित्त मंत्री ने जानकारी दी है कि लक्षद्वीप समेत कई द्वीपों पर पर्यटन के लिए नई परियोजनाओं का ऐलान किया जाएगा. खास बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मालदीव सरकार के मंत्रियों की तरफ से आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद सोशल मीडिया पर मालदीव पर्यटन के बहिष्कार का दौर चला था. इसके बाद भारतीय नागरिक बड़ी संख्या में लक्षद्वीप पहुंचने लगे थे.
तीन मुख्य कॉरिडोर में एनर्जी, मिनरल एंड सीमेंट कॉरिडोर, पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर और हाई ट्रैफिक डेन्सिटी कॉरिडोर शामिल है. सीतारमण का कहना है कि इन नए कॉरिडोर की पहचान पीएम गति शक्ति पहल के तहत हुई है. इसके अलावा तेज और सुरक्षित रेल यात्रा को सुनिश्चित करने में हाई ट्रैफिक डेन्सिटी कॉरिडोर मदद करेंगे.