दुर्ग संभाग
सौतेले पिता ने बेटे को पीटकर मार डाला, मां ने भी दिया साथ

भिलाई: सौतेला पिता चार साल के बच्चे की जान का दुश्मन बन गया. बच्चे को अपनी कोख से जन्म देने वाली मां भी उसका सहयोग करती रही. क्रूर सौतेले पिता ने बच्चे को लात से इतना मारा कि उसकी आंत फट गई. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 201, 302, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया. आरोपी सौतेला पिता मनप्रीत सिंह और उसकी मां गायत्री साहू को गिरफ्तार जेल भेज दिया.
दोनों बच्चों को लेकर मनप्रीत सिंह और गायत्री साहू के बीच अक्सर विवाद होता. दोनों बाद में एक हो जाते थे. इधर मनप्रीत अपने सौतेले बेटे जगदीप को पसंद नहीं करता था. उसके साथ अक्सर मारपीट करता था.