तिरुनेलवेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) पर इसरो वैज्ञानिकों के अपमान का आरोप लगाया. उन्होंने यह आरोप राज्य सरकार के विज्ञापन में कथित रूप से चीन के रॉकेट को दिखाने पर खड़े हुए विवाद पर लगाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष क्षेत्र में देश की उपलब्धियों के प्रति अनभिज्ञ बनने के लिए द्रमुक की कड़ी आलोचना की. भाजपा की रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि द्रमुक शासन में कोई काम नहीं होता, बल्कि झूठा श्रेय लिया जाता है. मोदी ने कहा कि अब राज्य सरकार ने सभी हदें पार कर दी हैं. तमिलनाडु में इसरो प्रक्षेपण परिसर का श्रेय लेने के लिए चीन का स्टिकर चिपका दिया.
विज्ञापन में इसरो की तस्वीर नहीं प्रधानमंत्री ने द्रमुक सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वे भारत की अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की प्रगति को देखने के लिए तैयार नहीं हैं और आपके द्वारा भुगतान किए जाने वाले कर से इन्होंने विज्ञापन दिए हैं. विज्ञापनों में भारत की अंतरिक्ष एजेंसी की तस्वीर भी नहीं है.