क्या झलक दिखला जा 11 के बाद अब शाहरुख खान संग काम करेंगे शोएब इब्राहिम
Jhalak Dikhhla Jaa 11 Fame Shoaib Ibrahim: टीवी के जाने माने अभिनेता शोएब इब्राहिम हाल ही में डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा 11 में नजर आए थे. इस शो में शोएब ने अपने डांस से जजेस और दर्शकों को खूब इंप्रेस किया और टॉप 3 में अपनी जगह बनाई. हालांकि, झलक की ट्रॉफी उनके हाथ में नहीं, बल्कि मनीषा रानी के जीती. शो के बाद अब शोएब अपना पूरा वक्त अपने परिवार और बच्चे को दे रहे हैं. शो खत्म होते ही जहां अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ और बेटे रुहान संग दुबई ट्रिप पर गए थे. वहीं, इन दिनों वो परिवार संग रमजान सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसी बीच शोएब ने बॉलीवुड किंग शाहरुख खान संग काम करने पर रिएक्ट किया है.
जानें शाहरुख संग काम करने पर क्या बोले शोएब इब्राहिम?
शोएब इब्राहिम ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर आस्क में एनीथिंग सेशन रखा. इस दौरान फैंस ने शोएब से उनकी पर्सनल लाइफ के साथ प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई सवाल किए. शोएब ने भी फैंस के सभी सवालों के जवाब बड़े ही प्यार से दिया. ऐसे में एक यूजरने शोएब से शाहरुख खान संग काम करने को लेकर सवाल पूछा. यूजर ने शोएब से कहा, ‘आपको शाहरुख खान के अपोजिट देखने का बहुत मन है…क्या आप SRK के साथ मूवी करना चाहेंगे?’ फैन के इस सवाल पर शोएब ने बहुत ही शानदार जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘चाहोगे???? मैं बहुत छोटा हूं इस चीज को चाहने न चाहने वाला. अगर ये सच हुआ तो मैं इस दुनिया में खुद को उस ऊंचाई पर देखूंगा जहां पर पहुंचना नामुमकिन है.’
रुहान को ट्रोल करने वालों पर शोएब ने किया रिएक्ट इसके बाद एक फैन ने शोएब से फिल्मों में काम करने पर भी सवाल किया. यूजर ने पूछा, ‘आप फिल्मों में काम क्यों नहीं कर रहे हैं?’ इस पर एक्टर ने कहा, ‘मैं तो कब से इंतजार कर रहा हूं, लेकिन मौका नहीं मिल रहा है.’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने रुहान और उनके परिवार को ट्रोल करने वालों को लेकर भी सवाल किया. इस पर शोएब ने कहा, ‘जब आप पर कोई बेवजह उंगली उठाए तो सब्र करना चाहिए.. क्योंकि अल्लाह सब्र करने वालों के साथ है.’ ऐसे कई और मजेदार सवाल इस सेशन में एक्टर से पूछे गए.