1 लीटर पेट्रोल में करेगी 65km का सफर, हीरो स्प्लेंडर से ज्यादा इस माइलेज बाइक की डिमांड, 125cc सेगमेंट में बनी नंबर-1
125cc सेगमेंट की बाइक्स इस समय काफी ज्यादा डिमांड में है. अप्रैल 2024 में 125cc सेगमेंट के मोटरसाइकिलों की बिक्री 27.57% बढ़कर 3,14,385 यूनिट हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 2,46,437 यूनिट बेची गई थी. यह 67,948 यूनिट्स की वॉल्यूम ग्रोथ थी. आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं.
अप्रैल 2024 में 125cc बाइक की सालाना बिक्री
भारत में 125cc सेगमेंट में मोटरसाइकिलों की बेहतरीन डिमांड देखी जा रही है. इन मॉडलों में होंडा शाइन, बजाज पल्सर, टीवीएस रेडर और हीरो स्प्लेंडर जैसे मॉडल शामिल हैं. ये बाइक्स सिटी ट्रैवल और लंबी दूरी की यात्रा दोनों के लिए उपयुक्त हैं. इस सेगमेंट की बाइक्स पहली बार मोटरसाइकिल खरीदने जा रहे लोगों का ध्यान आकर्षित करती हैं.
होंडा सीबी शाइन रही नंबर-1
अप्रैल 2024 में बेची गई 1,21,338 यूनिट के साथ होंडा सीबी शाइन इस सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय रही. अप्रैल 2023 में बेची गई 89,261 यूनिट की तुलना में 35.94% की सालाना वृद्धि हुई. वर्तमान में 38.60% बाजार हिस्सेदारी के साथ यह एकमात्र बाइक थी, जिसकी 1 लाख यूनिट से ज्यादा बिक्री हुई.
दूसरे नंबर पर बजाज पल्सर
पिछले महीने 87,880 यूनिट की बिक्री के साथ बजाज पल्सर दूसरे नंबर पर थी, जो पिछले साल के इसी महीने में बेची गई 78,799 यूनिट से 11.52% अधिक है.
125cc सेगमेंट की बिक्री में तीसरे नंबर पर टीवीएस रेडर थी, जिसकी बिक्री अप्रैल 2024 में 62.26% बढ़कर 51,098 यूनिट हो गई. इसके बाद हीरो स्प्लेंडर और ग्लैमर भी तेजी से आगे बढ़े. हालांकि, स्प्लेंडर की बिक्री पिछले महीने में 34.85% घटकर 22,595 यूनिट रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 34,681 यूनिट थी.
दूसरी ओर ग्लैमर की बिक्री 55.68% बढ़कर 18,747 यूनिट हो गई. इसके बाद 6 नंबर पर हीरो एक्सट्रीम 125R है, जिसकी पिछले महीने कुल 12,532 यूनिट्स बिकीं. इस कम्यूटर बाइक को जनवरी 2024 में लॉन्च किया गया था.