30 जुलाई को निगम लगा रहा लोन मेला
भिलाई: नगर निगम भिलाई क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना व मोर मकान-मोर आस के तहत हितग्राहियों के लिए 30 जुलाई को लोन मेला लगाया जा रहा है. ऐसे हितग्राही किराएदार के रूप में निवासरत, बेघर परिवारों को आवास देने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था. हितग्राहियों ने 10 फीसदी अंशदान राशि जमा करके लॉटरी में भाग लेकर मकान अपने नाम आवंटित कराया है.
शेष 90 फीसदी राशि के लिए लोन
आवंटन की शेष 90 फीसदी राशि जमा करना अनिवार्य है. इसके बाद ही मकान का अधिपत्य पत्र सौंपा जाता है. बहुत से हितग्राही शेष 90 फीसदी राशि जमा नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे हितग्राहियों के लिए लोन मेला लगाया जा रहा है. इसके माध्यम से आवंटित आवास का कुल राशि जमा करके मकान प्राप्त कर सकेगें. आवास लोन मेला अंबेडकर सामुदायिक भवन, बैकुंठधाम भिलाई में लगेगा. बैंक से कम ब्याज दर पर आवास लोन उपलब्ध कराया जा रहा है. हितग्राही उसका लाभ ले सकते है.
लोन चाहिए, तो यह दस्तावेज लेकर आएं
पीएम आवास के जिन हितग्राहियों को लोन की जरूरत है उनको आवंटन पत्र की छायाप्रति, पेन कार्ड, आधार कार्ड, बैक पास बुक की छायाप्रति, शपथ पत्र, वेतन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, किरायानामा, जमा की गई राशि के रसीद की छायाप्रति लेकर आना होगा.
सुविधा के मुताबिक ले सकते हैं लोन
आवंटिती अपनी सुविधा के मुताबिक बैंक से लोन ले सकते हैं. इस तरह वे आवंटित आवास प्राप्त कर सकते हैं. लोन मेला में फाइनेंस करने वाले बैंक के अधिकारी ब्याज दर के विवरणी के साथ उपस्थित रहेंगे. निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने सभी आवंटितों से अपील की है कि अपनी सुविधा के अनुसार बैंक से लोन प्राप्त करके शेष राशि जमा कर मोर मकान-मोर आस योजना के तहत आवंटित मकान प्राप्त करें.