अन्य खबर
योगी: अयोध्या विश्व का सबसे भव्य पर्यटन स्थल बनेगा
लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि एक वर्ष में उत्तर प्रदेश में साढ़े 31 करोड़ पर्यटक आए. इससे प्रदेश में विभिन्न तरह के रोजगार का सृजन हुआ है. 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर अयोध्या विकसित और भव्य पर्यटन स्थल होगा.
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के धार्मिक पर्यटक स्थलों को विकसित कर रही है. काशी विश्वनाथ में पहले एक साथ पचास श्रद्धालु भी खड़े नहीं हो पाते थे. कॉरिडोर बन जाने से अब 50 हजार श्रद्धालु एक साथ धाम में एकत्र होकर धार्मिक आयोजन में भाग ले सकते हैं.