रामलला टेंट से भव्य मंदिर में आ रहे मोदी
सोलापुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में शुक्रवार को 90,000 से अधिक घर लाभार्थियों को समर्पित किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक क्षण नजदीक आ गया है. कई वर्षों तक टेंट में भगवान राम की पूजा करने का कष्ट अब दूर हो जाएगा. भगवान मंदिर में विराजने जा रहे हैं. आप भी अपने घरों में उस दिन राम ज्योति जलाएं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार पहले दिन से प्रयास कर रही है कि श्रीराम के आदर्शों पर चलते हुए देश में सुशासन और ईमानदारी का राज हो. संबोधन के दौरान उन्होंने सियावर रामचंद्र की जय के नारे लगाए. प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत निर्मित घरों को लाभार्थियों को समर्पित करने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कुछ पलों के लिए भावुक हो गए. उन्होंने रूंधे गले से कहा, काश! उन्हें युवा अवस्था में ऐसे घरों में रहने का अवसर मिला होता.
देश विमानन बाजार में नई जान फूंकने को तैयार प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में विमान निर्माता बोइंग के न्यू बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर के परिसर का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने विमानन और वैमानिकी क्षेत्र में भारत की प्रगति और महिलाओं की बढ़ती भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि देश वैश्विक विमानन बाजार में नई जान फूंकने को तैयार हैं. महिलाएं विमानन और वैमानिकी क्षेत्र में अग्रणी हैं, चाहे वह लड़ाकू विमान हो या नागरिक विमान. उन्होंने कहा कि देश में 15 प्रतिशत पायलट महिलाएं हैं, जो वैश्विक औसत का तीन गुना है. भारत दुनिया का तीसरा प्रमुख घरेलू विमानन बाजार बन गया है.
चेन्नई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत की चेन्नई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भारत में 2029 यूथ ओलंपिक और 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए प्रयास कर रही है. इससे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव मिलेगा और भारत वैश्विक खेल पारिस्थितिकी तंत्र का केंद्र बनेगा.
पीएम मोदी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ करने से पहले शुक्रवार को यहां एक रोड शो किया. इस दौरान भाजपा समर्थकों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.
अरणि मंथन से यज्ञ कुंड में अग्नि प्रज्ज्वलित की गई
अयोध्या में चल रहे प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान के चौथे दिन शुक्रवार को प्रात नौ बजे अरणि मंथन से यज्ञ कुंड में अग्नि प्रज्ज्वलित की गई. वैदिक मंत्रों से अग्नि देव के आह्वान के उपरांत यज्ञकुंड में उनकी प्रतिष्ठा की गई. इसके बाद सभी शाखाओं का वेदपारायण, देवप्रबोधन, औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास, कुण्डपूजन, पंच भूसंस्कार किया गया. इसी कड़ी में नवग्रह स्थापन, असंख्यात रुद्रपीठ स्थापन, प्रधान देवता स्थापन, राजाराम -भद्र-श्रीरामयन्त्र-पीठ देवता- अङ्ग देवता – आवरण देवता की महापूजा की गई. इसी तरह वारुण मण्डल, योगिनी मण्डल स्थापन, ग्रह होम के साथ सायंकालिक पूजन-आरती हुई.
आज से तीन दिनों तक प्रवेश वर्जित रहेगा
अयोध्या में चल रहे प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन के चलते श्रीरामजन्म भूमि में शनिवार से तीन दिन तक आम श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा. मंगलवार से आम लोग दर्शन के लिए यहां आ सकेंगे. इस संबंध में जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं.