श्रीजी राधा रानी के आंगन में 20 क्विंटल लड्डू से खेली गई होली

बरसाना. रंगों से सराबोर होली के त्योहार की बात हो और ब्रज क्षेत्र का जिक्र न आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. पूरे ब्रज चौरासी क्षेत्र में रंगोत्सव की धूम है. लट्ठमार होली से पहले रविवार को बरसाना के श्री लाडली जी मंदिर में लड्डूमार होली खेली गई. अबीर-गुलाल से आसमान रंगीन हो गया. लाडली जी के महल में लड्डूओं की बरसात हुई.
लड्डूमार होली देखने करीब 5 लाख भक्त बरसाना पहुंचे है. इस बीच, मंदिर की रेलिंग टूटने से एक दर्जन लोग चोटिल हो गए. भीड़ को संभालने पुलिस ने मोर्चा संभाला.
ब्रज के बरसाना क्षेत्र में देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु होली के आयोजनो का आनंद लेते हुए. पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु होली देखने पहुंचे हैं.
शीश महल से बरसाए भक्तों पर लड्डू
शाम को पांच बजते ही लाडली जी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. वृषभानु नंदिनी शीश महल में विराजमान होकर भक्तों पर लड्डुओं की बरसात के साथ कृपा का सागर उड़ेल रहीं थीं. मंदिर परिसर अबीर-गुलाल की बरसात से अट गया. मंदिर में करीब सवा घंटे तक चली इस लड्डू होली के लिए 2000 किलो लड्डू मंगाए गए थे.
राधा व गोपाल सखी ने पहुंचाया राधा का संदेश
सोमवार को खेले जानी वाली लट्ठमार होली के लिए राधा रानी की ओर से कान्हा को आमंत्रण देने के लिए राधा सखी व गोपाल सखी गईं. वृंदावन के गोपाल घाट पर रहने वाली राधा सखी 13 वर्ष से इस कार्य को करती चली आ रही है. राधा सखी को यह कार्य अपनी गुरु श्यामा दासी से विरासत में मिला है.