ट्रेंडिंग
Trending

Live in Relationship Advantages and Disadvantages: पार्टनर के साथ लिव-इन में रहने का सोच रहे? पहले जान लें इसके फायदे-नुकसान

लिव-इन रिलेशनशिप एक ऐसा टर्म है जो आज के मॉडर्न दौर में काफी ट्रेंड में है. यह दो लोगों के बीच होने वाला एक म्यूचल सेटअप होता है, जिसमें बिना शादी पार्टनर साथ पति-पत्नी की तरह रहते हैं. कुछ लोग इसे जहां अच्छा बताते हैं, वहीं कुछ लोग मानते हैं कि इसके कारण युवा जनरेशन रिश्तों की अहमियत को भूलती जा रही है. तो आइये जानते है की क्या ऐसे रिश्ते लॉन्ग टर्म तक रह सकते है या नही?  (Live in Relationship Advantages and Disadvantages)

लिव इन रिलेशनशिप में रहने के फायदे

– लिव इन में रहने से पार्टनर्स एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझ सकते है.  

– साथ रहने से पार्टनर को एक दूसरे की आदतों और लाइफस्टाइल के बारे में पता चलता है जो उनके जीवन में आगे आने वाले समय में एक साथ रहने में मददगार साबित हो सकता है.

– इस रिलेशनशिप में आप साथ खुश न रहने पर आसानी से अलग हो सकते है. 

लिव इन रिलेशनशिप में रहने के नुकसान भी है

– बिना शादी साथ रहने पर एक समय बाद ट्रस्ट इश्यूज शुरु हो जाते हैं. 

– ऐसे रिश्तों की सेल्फ लाइफ ज्यादा नहीं होती है. थोड़ा सा भी मनमुटाव रिश्ते को तोड़ सकता है. 

– ज्यादातर कपल बिना पेरेंट्स बताए साथ रहते हैं, जिससे क्राइम बहुत ज्यादा होने लगे हैं. 

– इस तरह के रिश्ते में जिम्मेदारियां बहुत कम होती है और इनसिक्योरिटी बहुत ज्यादा.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button