अपराध
चाकू के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
रायपुर . अभनपुर इलाके में चाकू लेकर लोगों को डराते-धमकाते हुए एक हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने धरदबोचा। उसके कब्जे से पुलिस ने चाकू बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर जसवंत साहू ग्राम खोरपा का रहने वाला है।
आरोपी आदतन बदमाश हैं। उसके खिलाफ अभनपुर थाने में कई मामले दर्ज हैं। बुधवार को भी वह कुछ लोगों से रंगदारी कर रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ा। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।