केजरीवाल पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
दिल्ली. दिल्ली के शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. सीएम गुरुवार को ईडी के सामने पेश होंगे. इस दौरान जांच एजेंसी मुख्यमंत्री का बयान दर्ज करेगी. यह पहली बार है जब केजरीवाल को ईडी ने समन भेजा है. ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. संभावना जताई जा रही है कि ईडी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. इस घोटाले में मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में बंद हैं.
उनके अलावा पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी जेल में बंद हैं.अगर केजरीवाल गुरुवार को गिरफ्तार कर लिए जाते हैं. तब पार्टी की रणनीति क्या होगी? इस मामले में पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इसके बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेता तय करेंगे. लेकिन अगर पूरी पार्टी जेल में चली गई तब सरकार और पार्टी जेल से ही चलेगी. बीजेपी यही चाहती है कि सभी लोगों को जेल भेजा जाए. वो चाहते हैं कि मुफ्त शिक्षा, बिजली, पानी आदि को रोक दिया जाए लेकिन केजरीवाल ऐसा होने नहीं देंगे.